56 यूनिट रक्तदान किया रक्तदाताओं ने


सोनीपत। मां भारती रक्तवाहिनी व बंसल टेलीकॉम के संयुक्त तत्वावधान में बहालगढ़ में संस्था का 53वां रक्तदान शिविर लगाया गया। भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए रक्तदाताओं ने शिविर में बढ़ चढक़र भाग लिया। जिसमें खानपुर पीजीआई की रक्तकोष टीम ने 56 यूनिट रक्तदान करवाया। मां भारती रक्तवाहिनी संस्था के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि रक्तदान हमें जरूर करना चाहिए। गर्मी हो चाहे सर्दी, कोई भी मौसम हो हर मौसम में मरीजों को रक्त की आवश्यक्ता पड़ सकती है। इसलिए युवाओं ने समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, रक्तदान महादान जैसे पुण्य के कार्य में सभी ने अपनी भगीदारी निभानी चाहिए। प्रदीप बंसल ने कहा कि बहालगढ़ के युवा काफी समय से रक्तदान शिविर लगवाने की इच्छा जाहिर कर रहे थे, आज उन्हें संस्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का मौका मिला है। संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता नमन कौशिक ने आज अपना जन्मदिन रक्तदान करके मनाया और युवाओं को जन्मदिन पर रक्तदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मां भारती रक्तवाहिनी के सचिव प्रेम गौतम, विपिन गौड, कर्मबीर सरोहा, दक्ष वत्स, अमित चौहान, राहुल, नमन कौशिक, पुष्पेंद्र कौशिक, पीवी आर फोटो स्टूडियो से विकास शर्मा, प्रिंश, केसव, विनय वशिष्ठ, प्रवेश कौशिक, मनोज, अजय सैनी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।